Wednesday, March 2, 2011

.....आओ मेरे राम बसो.


आओ मेरे राम बसो,
मेरे इस हृदयाँगन में ।

चरणरजों से तारी अहिल्या,
केवट को गले लगाया,
पितावचन पालने हेतु,
त्यागा मुकुट एक पल में।
आओ मेरे राम बसो,
मेरे इस हृदयाँगन में ।


निश्छल प्रेम भरत भाई से,
विह्वल गले लगाया,
चरणपादुका दे दी अपनी,
भाई के मान मनौव्वल में ।
आओ मेरे राम बसो,
मेरे इस हृदयाँगन में ।

निर्भय किया दारुकारण्य को,
षर-दूषण का नाश किया,
अभय किये यती सन्यासी,
लेकर बाण-धनुष भुजदंडो में ।
आओ मेरे राम बसो,
मेरे इस हृदयाँगन में ।

पर्णकुटी और कुश की शैय्या ,
भोजन कन्दमूल फल पाया,
शबरी के जूठे फल खाये,
प्रेम भक्ति वत्सलता में ।
आओ मेरे राम बसो,
मेरे इस हृदयाँगन में ।

रावण ने माया मृग छल से,
सीता का अपहरण किया,
नदी, नार, वन कहाँ न ढूढा,
प्रेम-विरह व्याकुलता में ।
आओ मेरे राम बसो,
मेरे इस हृदयाँगन में ।

भक्त प्रवर हनुमत से मिलकर,
सुग्रीव को गले लगाया,
पत्थर भी पानी पर तैरा,
रामनाम की शक्ति में ।
आओ मेरे राम बसो,
मेरे इस हृदयाँगन में ।

वानरसेना संग करी चढाई,
महायुद्ध का शंखनाद किया,
अंत किया रावण सेना का,
अभिषेक मित्र का लंका में।
आओ मेरे राम बसो,
मेरे इस हृदयाँगन में ।

लखन सहित, संग में सीता,
निज घर को प्रस्थान किया,
गदगद हुए अयोद्ध्यावासी,
रामराज की बधाई में।
आओ मेरे राम बसो,
मेरे इस हृदयाँगन में ।

5 comments:

  1. लघु रामायण प्रस्तुत कर दी, बहुत सुन्दर।

    ReplyDelete
  2. आपके प्रोत्साहन हेतु धन्यवाद प्रवीण ।

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर लगा रामायण का लघु रूप.....

    ReplyDelete
  4. आपकी निर्मल राम भक्ति और सुंदर अभिव्यक्ति ने मगन कर दिया मन को.बहुत बहुत आभार भक्तिमय रचना के लिए.अब तो बस इतना ही कह सकते हैं

    "आओ मेरे राम बसो,
    मेरे इस हृदयाँगन में "

    ReplyDelete
  5. This is Very very nice article. Everyone should read. Thanks for sharing. Don't miss WORLD'S BEST Game

    ReplyDelete